Last Updated: Sunday, February 26, 2012, 16:29
नई दिल्ली : चार साल पहले ओलंपिक से बाहर रहने की त्रासदी झेल चुकी भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने तमाम नाकामियों और विवादों को पीछे छोड़कर रविवार को लंदन ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया। खचाखच भरे मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह के पांच गोल के दम पर भारतीय टीम ने फ्रांस को 8.1 से हराया।
भारतीय टीम 80 बरस में पहली बार 2008 बीजिंग ओलंपिक के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी थी जब सैंटियागो में क्वालीफायर में उसे ब्रिटेन ने 2.0 से हराया था। चार साल बाद अपनी सरजमीं पर तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह समेत पूर्व ओलंपियनों की पूरी जमात की मौजूदगी में खेले गए फाइनल में भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया।
कल महिला टीम की फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार से मायूस दर्शकों को आज माइकल नोब्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन की सौगात दी। भारत के लिये बीरेंद्र लाकड़ा (18वां), संदीप सिंह (20वां, 25वां, 37वां मिनट, 49वां मिनट, 50वां), एस वी सुनील (46वां), वी आर रघुनाथ (55वां मिनट) ने गोल किये जबकि फ्रांस के लिये सिमोन मार्टिन ब्रिसाक (24वां मिनट) ने गोल दागा।
भारतीय फारवर्ड पंक्ति ने पूरे मैच में जबर्दस्त तालमेल का प्रदर्शन किया हालांकि डिफेंस टुकड़ों में अच्छा दिखा। भारत ने आठ में से छह गोल पेनल्टी कार्नर पर किये। भारत को तीसरे ही मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिसे संदीप गोल में नहीं बदल सका।
भारतीय टीम 16वें मिनट में गोल करने के करीब पहुंची जब बायें फ्लैंक से सरवनजीत ने एस वी सुनील को पास दिया जिसने गोल मनप्रीत को सौंपी जिसने शिवेंद्र को डी के भीतर गेंद थमाई। शिवेंद्र चूके लेकिन मनप्रीत ने शाट लगाया जिसे गोलकीपर ने बचा लिया। भारत को पहली सफलता 18वें मिनट में मिली जब मिडफील्ड से सरदार सिंह ने मनवीत को पास दिया जिसे लाकड़ा ने गोल में बदला।
भारतीय टीम को अगले मिनट रेफरल पर पेनल्टी कॉर्नर मिला जब शिवेंद्र को फ्रेंच डिफेंडरों ने बाधा पहुंचाई। अंपायर ने पेनल्टी कॉर्नर नहीं दिया जिस पर भारतीय टीम ने रेफरल मांगा जो कामयाब रहा। इसे संदीप ने गोल में बदला। दो गोल से पिछड़ने के बाद फ्रांस ने जवाबी हमले तेज किये और 24वें मिनट में सिमोन ने गोल कर दिया। इसके अगले ही मिनट भारत को मिले पेनल्टी कार्नर को संदीप ने गोल में बदला। फ्रांस को 26वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिस पर भारत ने रेफरल मांगा जो कामयाब रहा। फ्रांस को पेनल्टी कॉर्नर नहीं मिला। भारत को 37वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को संदीप ने गोल में बदला जो टूर्नामेंट में उसका 14वां गोल था।
भारतीयों ने फ्रेंच गोल पर लगातार हमले जारी रखे और 46वें मिनट में तुषार खांडेकर के पास पर सुनील ने भारत के लिये पांचवां गोल किया। पूरे टूर्नामेंट में शानदार फार्म में चल रहे संदीप ने 49वें और 50वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला। इसके पांच मिनट बाद रघुनाथ ने पेनल्टी कार्नर को तब्दील करके स्कोर 8.1 कर दिया। फ्रांस को मिले आखिरी दो पेनल्टी कार्नर बेकार गए। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 27, 2012, 12:24