भारत को वर्ल्ड कप की हैट्रिक बनाने का मौका: गांगुली

भारत को वर्ल्ड कप की हैट्रिक बनाने का मौका: गांगुली

भारत को वर्ल्ड कप की हैट्रिक बनाने का मौका: गांगुली नई दिल्ली : पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को लगता है कि बल्लेबाजों की गेंद को सीमा रेखा पार भेजने में महारत और मजबूत स्पिन विभाग के दम पर वनडे विश्व कप और जूनियर विश्व कप विजेता भारत के पास अगले महीने होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप को जीतकर खिताब की तिकड़ी बनाने का बेहतरीन मौका है।

श्रीलंका में 18 सितंबर से होने वाले टी20 विश्व कप में गांगुली आधिकारिक प्रसारणकर्ता ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के साथ कमेंटेटर की भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि वह भले ही किसी को प्रबल दावेदार नहीं मानते हैं लेकिन टीम में कई मैच विजेता होने के कारण भारत के पास खिताब जीतने का अच्छा मौका है।

गांगुली ने कहा, भारत के पास कई मैच विजेता हैं जिन्हें बड़े मैचों में खेलने का अच्छा अनुभव है। महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह मनमाफिक शाट लगा सकते हैं। वे जब चाहें गेंद को सीमा रेखा पार भेज सकते हैं। उन्होंने कहा, मैं किसी के प्रबल दावेदार होने पर विश्वास नहीं करता। हमने उपमहाद्वीप में 2011 में वनडे विश्व कप जीता था और 2007 में दक्षिण अफ्रीका में टी20 विश्व कप में जीत दर्ज की थी। यह अलग बात है कि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में हमें जूझना पड़ा था। लेकिन भारत ने हाल में श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन किया था और उसे वहां की परिस्थितियों में खेलने का अनुभव है। भारत के लिए दूसरा चरण कड़ा होगा जहां उसे आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से भिड़ना पड़ सकता है। भारत को ट्वेंटी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान और पिछले चैंपियन इंग्लैंड के साथ एक ग्रुप में रखा गया है। भारत का पहला मैच 19 सितंबर को कोलंबो में अफगानिस्तान से होगा जबकि उसे दूसरा मैच 23 सितंबर को इंग्लैंड से खेलना है।

गांगुली ने कहा, जहां तक वेस्टइंडीज का सवाल है तो उसके पास टी20 के मंझे हुए खिलाड़ी हैं। क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, सुनील नारायण, केमार रोच, फिदेल एडवर्डस सभी मैच विजेता हैं। दक्षिण अफ्रीका में भी अच्छी संभावना है। आस्ट्रेलिया को अभी स्पिन के सामने संघर्ष करना पड़ रहा है लेकिन वह हमेशा कड़ी टीम रही है। पाकिस्तान के पास भी यह अच्छा मौका हो सकता है। इस पूर्व भारतीय कप्तान ने युवराज सिंह और हरभजन सिंह की टीम में वापसी का भी स्वागत किया लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि वह अब भी युवराज के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं।

उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि युवराज ने वापसी की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों से हमें उनकी स्थिति के बारे में पता चलेगा। कैंसर जैसी बीमारी से उबरकर उन्होंने बहुत कम समय में वापसी की है और वह काफी उत्साहित हैं लेकिन मैं झूठ बोलूंगा यदि मैं ऐसा नहीं कहता कि मैं उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित नहीं हूं। हरभजन के बारे में उन्होंने कहा कि वह इस समय देश के सर्वश्रेष्ठ तीन स्पिनरों में से एक है और उसे प्रत्येक टीम में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा, हमारे सर्वश्रेष्ठ तीन स्पिनरों में हरभजन भी एक है। यदि कोई 14-15 साल खेलता है तो उसके करियर में उतार चढ़ाव आएंगे। मैं समझता हूं कि हरभजन को प्रत्येक टीम का हिस्सा होना चाहिए।

पीयूष चावला को ट्वेंटी-20 टीम में चयन के बारे में गांगुली ने कहा, वह हरभजन और अश्विन के साथ अतिरिक्त स्पिनर है। विश्व कप में यदि कोई चोटिल हो जाता है तो विकल्प जरूरी है। रोहित, मनोज तिवारी, सुरेश रैना गेंदबाजी कर सकते हैं लेकिन दबाव में या डेथ ओवरों में उन्हें नहीं लगाया जा सकता है। इसके अलावा पीयूष का विश्व कप 2007 (टी20) और 2011 (वनडे) में अच्छा रिकॉर्ड रहा है। हम इन दोनों में जीते थे। गांगुली ने इंग्लैंड के टीम संयोजन पर हालांकि कुछ निराशा जतायी जिसमें दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन नहीं हैं। पीटरसन इस टूर्नामेंट में विशेषज्ञ कमेंटेटर की भूमिका निभाएंगे। गांगुली ने कहा, मैं उसे मैदान पर देखना चाहता हूं। वह बेहतरीन खिलाड़ी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 16:33

comments powered by Disqus