भारत को हराना अब भी बहुत मुश्किल: वेड, Very difficut to defeat India : Wade

भारत को हराना अब भी बहुत मुश्किल: वेड

चेन्नई : राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के संन्यास और हाल की श्रृंखला में भारत की हार के बावजूद आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड का मानना है कि मेजबान टीम को हराना अब भी बहुत मुश्किल है।

वेड ने कहा कि हालांकि आस्ट्रेलिया को अब द्रविड़ और लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने की जरूरत नहीं है लेकिन भारत के पास काफी ‘अनुभवी’ खिलाड़ी हैं और उन्हें चार टेस्ट मैचों के दौरान मेजबान को हराने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

वेड से जब द्रविड़ और लक्ष्मण की अनुपस्थिति के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘वे (द्रविड़ और लक्ष्मण) बेहतरीन बल्लेबाज और भारत के लिए चैंपियन खिलाड़ी थे। हम प्रत्येक टेस्ट मैच में उन्हें दो बार आउट नहीं कर पाए।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन भारत की वर्तमान टीम में भी बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं। वे विशेषकर घरेलू परिस्थितियों में खेलने के बहुत अनुभवी हैं। हमें अगले दस या पंद्रह दिन में काफी कड़ी मेहनत करके पहले टेस्ट मैच के लिए तैयार रहना होगा।’

इस 25 वर्षीय खिलाड़ी का मानना है कि उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण भारतीयों को हैरानी में डाल सकता है। वेड ने कहा, ‘इंग्लैंड की टीम जब यहां आई थी तो मैंने कुछ मैच देखे थे। विशेषकर उनके आखिरी मैच में तेज गेंदबाजों ने कई विकेट लिए थे। हमारे पास बहुत अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है और दो अच्छे स्पिनर हैं। मुझे उम्मीद है कि तेज गेंदबाज भारत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।’

आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल एकमात्र विकेटकीपर वेड का मानना है कि टीम को 22 फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व दो अभ्यास मैचों में यहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का अच्छा मौका मिलेगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 11, 2013, 20:30

comments powered by Disqus