Last Updated: Monday, June 17, 2013, 23:35
रोटरडम : भारत को सोमवार को यहां एफआईएच विश्व लीग के तीसरे राउंड में पूल के आखिरी रोमांचक मैच में खराब डिफेंस का खामियाजा भुगतना पड़ा, जिससे न्यूजीलैंड की टीम अंतिम चार मिनट में गोल करके 3-3 से ड्रा खेलने में सफल रही।
पूरे मैच में दबदबा बनाने वाली भारतीय टीम ने पहले हाफ में एक गोल से पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी की और दो बार बढ़त हासिल की लेकिन खराब डिफेंस के कारण उन्हें पूल बी के अंतिम मैच में जीत नहीं मिल सकी।
भारत के लिए मंदीप सिंह ने 46वें, वीआर रघुनाथ ने 47वें और कोथाजीत सिंह ने 53वें मिनट में गोल किया जबकि छठी रैंकिंग पर काबिज न्यूजीलैंड की ओर से माकर्स चाइल्ड ने छठे, स्टीफन जेनेसी ने 51वें और ब्लेयर हिल्टन ने 66वें मिनट में गोल दागे। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 17, 2013, 23:35