भारत ने आयरलैंड से 4-4 से ड्रा खेला

भारत ने आयरलैंड से 4-4 से ड्रा खेला

रोटरडम : रूपिंदर पाल सिंह ने दो गोल दागकर भारत को एफआईएच विश्व हाकी लीग राउंड तीन के पुरूष वर्ग के पूल बी के मैच में गुरुवार को कम रैंकिंग वाले आयरलैंड के हाथों हार से बचाकर मैच 4-4 से ड्रा करवाया।

रूपिंदरपाल (40वें और 66वें मिनट) ने दूसरे हाफ में दो पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला। उनके अलावा भारत की तरफ से आकाशदीप सिंह (21वें) और शिवेंद्र सिंह (47वें मिनट) ने मैदानी गोल किए थे। आयरलैंड की तरफ से एलन सोथर्न (25वें), पाल ग्लेगहोर्न (30वें), एंड्रयू मैकोनेल (64वें मिनट) ने तीन मैदानी गोल किए जबकि कोनोर हर्ट ने 57वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागा।

भारत (11वीं रैंकिंग) विश्व रैंकिंग में आयरलैंड (15) से चार पायदान ऊपर है, लेकिन उसके खेल में ऐसा कहीं नहीं दिखा। रक्षापंक्ति लगातार गलतियां करती रही और आयरलैंड ने पूरे 70 मिनट तक भारतीयों को परेशानी में रखा। भारतीय मध्य पंक्ति और अग्रिम पंक्ति के बीच भी कम से कम पहले हाफ में तालमेल की कमी दिखी। इसके अलावा उन्होंने विरोधी खिलाड़ियों को आसानी से गेंद पर कब्जा जमाने दिया। भारतीय टीम ने 21वें मिनट में बढ़त बनाई थी। तब मनदीप के क्रास पर आकाशदीप ने गोल दागा। भारत की खुशी हालांकि अधिक देर तक नहीं टिक पाई और इसके चार मिनट बाद सोथर्न ने बायें छोर से बनाए गए मूव पर भारतीय गोलकीपर पी आर श्रीजेश को छकाकर गोल दाग दिया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 13, 2013, 23:11

comments powered by Disqus