भारत ने जीता विश्व युवा शतरंज ओलंपियाड का टीम खिताब

भारत ने जीता विश्व युवा शतरंज ओलंपियाड का टीम खिताब

भारत ने जीता विश्व युवा शतरंज ओलंपियाड का टीम खिताब कोलकाता : भारत ने चीन के चोंगक्विंग में आज आखिरी दौर में ईरान पर जीत दर्ज करके पांच साल के बाद विश्व युवा (अंडर-16) शतरंज ओलंपियाड का टीम खिताब जीता। एस ए गागरे, मुरली कार्तिकेयन, दीप्तायन घोष और सयंतन दास की भारतीय टीम ने दसवें दौर में ईरान को 3.5-0.5 के अंतर से हराया। इससे वह 30.5 अंक लेकर शीर्ष पर रहा।

खिताब के प्रबल दावेदार रूस को 30 अंक के साथ दूसरा स्थान मिला जबकि तुर्की (26 अंक) तीसरे स्थान पर रहा। भारतीय टीम ने आठ मैच जीते जबकि दो मैच उसने ड्रॉ कराये। इस प्रतिष्ठित टीम प्रतियोगिता में भारत का यह तीसरा खिताब है। इससे पहले उसने 2007 में सिंगापुर और 2008 में तुर्की में जीत दर्ज की थी। अंतरराष्ट्रीय मास्टर गागरे ने अहमद असगारी जादेह को हराकर भारत को अच्छी शुरूआत दिलायी।

कार्तिकेयन ने महिला अंतरराष्ट्रीय मास्टर सरासदात खादमालशरीय के खिलाफ बाजी ड्रॉ खेली। घोष और दास ने हालांकि अच्छा प्रदर्शन किया तथा क्रमश: साहीन लोरपारी जांगनेह और सैयद खलील मोसावी पालतकालेह को हराया। सयंतन दास ने चौथे बोर्ड पर स्वर्ण पदक जीता और इस दौरान अपना अंतरराष्ट्रीय मास्टर का खिताब भी पक्का किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 29, 2013, 21:11

comments powered by Disqus