भारत ने जीती 50वीं टेस्ट सीरीज - Zee News हिंदी

भारत ने जीती 50वीं टेस्ट सीरीज

कोलकाता : भारत ने ईडन गार्डन्स पर गुरुवार को वेस्टइंडीज से तीन मैचों की श्रृंखला जीतकर 50वीं बार टेस्ट श्रृंखला जीतने में कामयाबी हासिल की। भारत ने 1932 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था जबकि 1952 में उसने पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट श्रृंखला जीती थी। महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान बनने के बाद भारत ने नौंवी बार श्रृंखला जीती।

 

टेस्ट मैचों में पिछले दो दशक से ही भारत अपना दबदबा कायम रख पाया और यही वजह है कि 15 नवंबर को टेस्ट क्रिकेट में 22 साल पूरे करने वाले सचिन तेंदुलकर के रहते हुए भारतीय टीम ने 34वीं श्रृंखला जीती। इनमें से 24 श्रृंखलाओं में तो उसने 2000 के बाद जीत दर्ज की। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीसरी श्रृंखला जीती।

 

इससे पहले उसने 1978 में 1-0 और 2002 में 2-0 से जीत दर्ज की थी। यही नहीं उसने वेस्टइंडीज पर दूसरी बार पारी से जीत दर्ज की। इससे पहले उसने 2002 में मुंबई में यह कारनामा किया था। यह वेस्टइंडीज की 2000 के बाद पारी के अंतर से कुल 11वीं हार है। वेस्टइंडीज की टीम ने 463 रन बनाये जो उसका भारत के खिलाफ दूसरी पारी में सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले उसने 1958 में कानपुर में सात विकेट पर 443 रन बनाये लेकिन तब कैरेबियाई टीम 203 रन से जीती थी।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 17, 2011, 17:02

comments powered by Disqus