भारत ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला - Zee News हिंदी

भारत ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

इंदौर: पांच मैचों की वनडे सीरीज के अंतर्गत भारत और वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीमें चौथे मुकाबले में गुरुवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

 

इस श्रृंखला में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है। उसने कटक और विशाखापट्टनम में जीत हासिल की थी लेकिन अहमदाबाद में वेस्टइंडीज ने शानदार वापसी करते हुए 16 रनों से जीत हासिल कर भारतीय टीम के श्रृंखला जीतने के इंतजार को लम्बा कर दिया।
अहमदाबाद में भारतीय गेंदबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। 170 रनों के कुल योग पर मेहमान टीम के नौ विकेट झटकने के बाद गेंदबाज अपनी गेंदों की दिशा और लम्बाई भूल गए थे, जिसके कारण मेहमान टीम 250 का आंकड़ा पार कर गई थी। इस मैच में रवि रामपॉल ने 86 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

 

भारत जहां इस मैच को जीतकर श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगा, वहीं वेस्टइंडीज टीम श्रृंखला बराबरी कर चेन्नई में निर्णायक मुकाबले की मनोदशा में दिखाई दे रही है। कोच ओटिस गिब्सन के निर्देशों का अहमदाबाद में अक्षरशह पालन किया गया था और अब एक बार फिर कैरेबियाई खिलाड़ी कुछ ऐसा ही करने का मन बना चुके हैं।

 

भारत के लिए वापसी जरूरी है क्योंकि इस श्रृंखला के बाद उसे आस्ट्रेलिया दौरा करना है और एक बड़ी श्रृंखला में जीत के साथ पहुंचना खिलाड़ियों के मनोबल के लिहाज से अच्छा होता है। ऐसे में भारतीय टीम इंदौर में ही श्रृंखला को अपने नाम कर लापरवाही और खराब खेल से जुड़ी तमाम आलोचनाओं को विराम देना चाहेगी।

 

इस मैदान पर भारत का रिकार्ड शत-प्रतिशत रहा है। उसने अब तक यहां दो मुकाबले खेले हैं, जिनमें उसे बड़ी जीत मिली है। दोनों ही बार उसने इंग्लैंड को हराया है। पहली बार यहां 2006 में मैच हुआ था, जिसे भारत ने सात विकेट से जीता था। इसके बाद 2008 में भारत ने इंग्लैंड को 54 रनों से हराया था।

( एजेंसी)

 

First Published: Thursday, December 8, 2011, 14:09

comments powered by Disqus