भारत ने वाकआउट की धमकी दी थी - Zee News हिंदी

भारत ने वाकआउट की धमकी दी थी

कैनबरा : भारतीय क्रिकेट टीम ने बारिश के कारण सोमवार से शुरू हुए तीन दिवसीय अभ्यास मैच से उस समय पीछे हटने का मन बना लिया था जब एक गेंद भी नहीं फेंकी गई थी।

 

कोच डंकन फ्लेचर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच गीली आउटफील्ड के कारण लंच तक शुरू नहीं होने के मद्देनजर यह फैसला लगभग कर लिया था। मानुका ओवल के मुख्य क्यूरेटर ब्राड वान डेम ने बड़ी मुश्किल से फ्लेचर को मनाया जो टीम के साथ सीधे मेलबर्न जाने की सोच रहे थे।

 

वान ने , ‘फ्लेचर ने मुझे मौसम के बारे में पूछा तो मैने कहा कि बारिश रूक जाएगी और मैच होगा। वह जानना चाहते थे कि मैच कब तक शुरू होने की उम्मीद है। मैने कहा कि अंपायरों से पूछना होगा और अंपायरों ने 1 बजकर 40 मिनट पर खेल शुरू करने का फैसला किया।’ फ्लेचर जब कैनबरा छोड़कर टीम के साथ मेलबर्न जाने पर गंभीरता से विचार कर रहे थे तब वान डैम ने भारतीय टीम के मीडिया अधिकारी से बात की । फ्लेचर से बात करने के बाद ही हालांकि मामला सुलझ सका। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 19, 2011, 18:15

comments powered by Disqus