Last Updated: Monday, January 9, 2012, 09:11
पर्थ : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का मानना है कि यदि भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं किया तो उसे आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान टेस्ट श्रृंखला में 0-4 से हार का सामना करना पड़ सकता है।
अकरम ने श्रृंखला से पहले भविष्यवाणी की थी कि आस्ट्रेलिया शुरू में 2-0 से बढ़त लेने में कामयाब रहेगा जो सही साबित हुई है। अकरम ने अब कहा कि यदि आस्ट्रेलिया अगले दोनों मैच जीतकर 4-0 से क्लीन स्वीप करता है तो उन्हें हैरानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जीत मायने रखती है लेकिन विदेशों में जीत खास होती है।
भारत अपनी सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन करता है लेकिन विदेशी पिचों पर उसका प्रदर्शन खराब रहा है। जब मैं खेलता था तब पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में जीत दर्ज की थी जिससे हमारी टीम चोटी की टीम बन गई थी। मेलबर्न और सिडनी में हार के बाद अकरम को लगता है कि रणनीति बनाने और उन पर अमल करने में कुछ गड़बड़ी हुई है।
उन्होंने कहा कि भारत पूरी तरह से चुका हुआ लग रहा है। ऐसा लगता है कि टीम की कोई रणनीति ही नहीं है। खिलाड़ी अलग थलग दिख रहे हैं और इकाई के तौर पर काम नहीं कर रहे हैं। यह हैरान करने वाला है क्योंकि कुछ महीने पहले तक ही यह दुनिया की नंबर एक टीम थी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 14:41