Last Updated: Monday, December 10, 2012, 11:53

नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस महीने के आखिर में होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला में भारतीय टीम पर अधिक दबाव रहेगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला के लिए स्टार क्रिकेट पर हिंदी कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे राजा हालांकि मानते हैं कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी कमजोर है और शाहिद अफरीदी जैसे आलराउंडर को गेंदबाजी के बजाय बल्लेबाजी में अधिक योगदान देना होगा।
राजा से पूछा गया कि क्या आगामी श्रृंखला में पाकिस्तान की तुलना में भारत पर अधिक दबाव होगा, उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है, क्योंकि भारत अपनी धरती पर खेल रहा है । पाकिस्तान की टीम जब यहां आएगी तो उस पर दबाव कम होगा। मैं कई दफा भारत में खेला हूं और मैंने ऐसा महसूस किया है।
उन्होंने कहा कि जब आप अपने मुल्क में खेलते हो तो प्रशंसकों का बेइंतहा दबाव होता है। पाकिस्तान यहां अपने प्रशंसकों के सामने नहीं खेलेगा तो उन पर दबाव कम होगा। भारत को जरूर घरेलू सरजमीं पर खेलने का फायदा मिलेगा लेकिन वनडे या टी-20 में आप यह नहीं कह सकते कि कौन जीतेगा।
रमीज ने कहा कि लेकिन इतना तय है कि मुकाबला कड़ा होगा और उम्मीद है कि यह रोमांचक सीरीज होगी। जब भारत और पाकिस्तान की सीरीज होती है तो प्रत्येक खिलाड़ी जानता है कि इसमें अच्छा प्रदर्शन करना कितना महत्वपूर्ण होता है । इसलिए हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की सोचेगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच पांच साल बाद द्विपक्षीय श्रृंखला हो रही है। पाकिस्तान इस दौरे में दो टी-20 और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। उन्हें उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से सबक लेकर भारत इस श्रृंखला के लिए स्पिनरों की मददगार पिच बनाने की गलती नहीं करेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 10, 2012, 11:53