भारत-पाकिस्तान क्रिकेट दौरे को गृह मंत्रालय ने दी हरी झंडी

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट दौरे को गृह मंत्रालय ने दी हरी झंडी

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट दौरे को गृह मंत्रालय ने दी हरी झंडीनई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने मंगलवार को 25 दिसंबर से होने वाले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों की श्रृंखला के भारत दौरे को मंजूरी दे दी। सरकार ने कहा कि मेहमान टीम के लिए फूलप्रूफ सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह से मुलाकात दी और इस दौरान उन्हें यह जानकारी दी गई। बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी और केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल ने गृह सचिव के साथ सुरक्षा और अन्य मुद्दों पर बातचीत की।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमने सुरक्षा से जुड़े सभी मुद्दों पर बात की। दौरा होगा।’ सुरक्षा मुद्दों के अलावा गृह मंत्रालय ने पाकिस्तानी दर्शकों को वीजा स्वीकृति भी दी। पाकिस्तान के कई शीर्ष अधिकारियों के क्रिकेट मैच देखने के लिए भारत आने की उम्मीद है।

दिसंबर 2012 और जनवरी 2013 में होने वाली इस श्रृंखला के दौरान तीन वनडे और दो ट्वेंटी20 मैच खेले जाएंगे। एकदिवसीय मैच चेन्नई, कोलकाता और नयी दिल्ली में खेले जा सकते हैं जबकि टी20 मैचों का आयोजन बेंगलूर और अहमदाबाद में होने की संभावना है।

बीसीसीआई ने जुलाई में पाकिस्तान के साथ दोबारा क्रिकेट संबंध शुरू करने का फैसला किया था और मेहमान टीम को दिसंबर 2012 और जनवरी 2013 में संक्षिप्त श्रृंखला के लिए आमंत्रित किया था। इस श्रृंखला का आयोजन इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान टेस्ट और वनडे चरण के बीच में होगा। पाकिस्तान के 2007 के भारत दौरे के बाद दोनों चिरप्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखलाएं नहीं खेली गई हैं। वर्ष 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध रद्द हैं।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के उनके तत्कालीन समकक्ष यूसुफ रजा गिलानी ने पिछले साल मोहाली में विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला एक साथ देखा था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 30, 2012, 16:20

comments powered by Disqus