Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 15:26
कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की बहाली का स्वागत करते हुए कहा है कि भारत को भी जवाबी दौरा जल्दी करना चाहिये ।
इंजमाम ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे खुशी है कि यह सकारात्मक कदम उठाया गया । भारत और पाकिस्तान के लिये एक दूसरे के खिलाफ नियमित आधार पर द्विपक्षीय श्रृंखला खेलना जरूरी है । पाकिस्तान के लिये 120 टेस्ट और 378 वनडे खेल चुके इंजमाम ने 2007 में संन्यास ले लिया था । उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ मैचों को वह हमेशा से काफी अहमियत देते आये हैं ।
उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ खेलना हमेशा से खास होता है । दोनों देशों के क्रिकेटप्रेमी इसका पूरा मजा लेते हैं। पूर्व कप्तान ने कहा कि यह अच्छी बात है कि जल्दी ही द्विपक्षीय श्रृंखला बहाल होगी । इसके लिये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को श्रेय जाता है । उन्होंने कहा कि भारत पाक मैचों को खास दर्जा दिया जाना चाहिये ।
उन्होंने कहा कि मैं दोनों देशों के बीच पूरी टेस्ट श्रृंखला देखना चाहता हूं । हमें दोनों देशों के दो महान क्रिकेटरों के नाम एक ट्राफी समर्पित करनी चाहिये ताकि लोगों में दिलचस्पी बढे ।
इंजमाम ने कहा कि यह दुख की बात है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में लगातार ब्रेक आते रहे लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस बार यह आखिरी ब्रेक था । मैं भारत से अनुरोध करूंगा कि वह भी पाकिस्तान का दौरा करके टेस्ट श्रृंखला खेले ।उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ मैचों की बेहतरीन यादें उनके लंबे कैरियर का हिस्सा रही हैं ।
उन्होंने कहा कि भारत का 2005 का टेस्ट दौरा खास था जिसमें मैं कप्तान था । हमने बेंगलूर में मैच जीता । लाहौर में 2004 में भारत के खिलाफ मिली जीत भी यादगार रही । भारत के खिलाफ टेस्ट यादगार रहते हैं । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 7, 2012, 15:26