भारत-पाक क्रिकेट संबंध बहाल होना चाहिए: अजमल, रहमान

भारत-पाक क्रिकेट संबंध बहाल होना चाहिए: अजमल, रहमान

भारत-पाक क्रिकेट संबंध बहाल होना चाहिए: अजमल, रहमानलाहौर : पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल और अब्दुल रहमान ने भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की बहाली की मांग की है। अजमल ने कहा, भारत-पाक क्रिकेट इतना अहम है कि यदि ये दोनों तीसरे देश में भी खेलते हैं तो काफी भीड़ जुटती है। उन्होंने कहा, भारत और पाकिस्तान को लगातार एक दूसरे के खिलाफ खेलना चाहिये। राजनीति से खेल संबंध प्रभावित नहीं होने चाहिये । क्रिकेट से दोनों देशों के आपसी संबंध बेहतर करने में मदद मिली है।

फिलहाल आईसीसी वनडे और टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज अजमल ने खेद जताया कि उन्हें भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिल सका है। उन्होंने कहा, मैने भारत के खिलाफ पहला मैच 2008 में एशिया कप में खेला लेकिन भारत से टेस्ट नहीं खेल सका हूं। मैं चाहता हूं कि आपसी संबंध बेहतर हों और दोनों देश लगातार एक दूसरे से खेलें। रहमान ने कहा, भारतीय स्पिन को बखूबी खेलते हैं लिहाजा उनसे खेलने में काफी मजा आयेगा। एक स्पिनर के तौर पर मुझे ऐसे बल्लेबाजों का सामना करने में बहुत मजा आयेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 2, 2013, 15:01

comments powered by Disqus