भारत-पाक मैच को लेकर कोलकाता में उत्साह

भारत-पाक मैच को लेकर कोलकाता में उत्साह

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम और उसके चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच गुरुवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले को लेकर कोलकाता में जबरदस्त उत्साह है। इस मैच की सभी टिकटें बिक चुकी हैं। ऐसे में स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा।

तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला पाकिस्तान ने जीता था। मेहमान टीम श्रृंखला में 1-0 से आगे है। भारत को श्रृंखला पर कब्जा करने के लिए बाकी के दोनों मैच जीतने होंगे।
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में भारी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की घोषणा की है।


इस मैच के लिए 3,500 टिकट आम दर्शकों के लिए उपलब्ध कराया गया था। यह पहला मौका है जब ईडन पर खेले जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए आम दर्शकों को केवल ऑनलाइन टिकट बेचे गए।

शेष टिकट कम्पलीमेंट्री और कैब सम्बद्ध क्लबों को बेचे गए। 65, 000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में नवम्बर, 2011 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान महज 1000 दर्शक ही उपलब्ध थे।

इंग्लैंड के दिवंगत कप्तान टोनी ग्रेग का भी यह पसंदीदा मैदानों में से एक रहा है। उल्लेखनीय है कि ग्रेग का 29 दिसम्बर को दिल का दौरा पड़ने से सिडनी में निधन हो गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 1, 2013, 14:44

comments powered by Disqus