भारत फीफा रैंकिंग में 168वें स्थान पर खिसका

भारत फीफा रैंकिंग में 168वें स्थान पर खिसका

नई दिल्ली : नेहरू कप अंतरराष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेंट की शुरूआत से दो हफ्ते पहले भारत आज जारी नवीनतम फीफा विश्व रैंकिंग में पांच स्थान के नुकसान के साथ इतिहास की अपनी सबसे बदतर 168वीं रैकिंग पर खिसक गया।

रैंकिंग में भारत का नीचे खिसकना जारी है जिससे गत चैम्पियन भारत 22 अगस्त से शुरू हो रहे पांच टीमों के नेहरू कप टूर्नामेंट की शुरूआत सबसे खराब रैंकिंग वाली टीम के साथ करेगा। भारत ने पिछले महीने एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला जिससे उसे 15 अंक का नुकसान हुआ और 1991 में फीफा रैंकिंग शुरू होने के बाद उसे अपनी सबसे खराब रैंकिंग पर खिसकना पड़ा।

इससे पहले भारत की सबसे खराब रैंकिंग 165वीं थी जिस पर वह इस साल अप्रैल तथा अप्रैल और मई 1997 में काबिज था। भारत ने अपनी सर्वश्रेष्ठ 94वीं रैंकिंग फरवरी 1996 में हासिल की थी।

नेहरू कप में हिस्सा लेने वाली शीर्ष रैंकिंग की टीम कैमरून होगी जो 59वें स्थान पर बरकरार है। सीरिया 15 स्थान के नुकसान से 147वें स्थान पर खिसक गया है जबकि मालदीव और नेपाल क्रमश: 161वें और 162वें स्थान पर है।

एशियाई देशों में भारत 46 देशों में 32वें स्थान पर है। जापान दुनिया की 22वें नंबर की टीम के रूप में एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है जबकि उसके बाद आस्ट्रेलिया (24), दक्षिण कोरिया (29) और ईरान (48) का नंबर आता है।

विश्व और यूरोपीय चैम्पियन स्पेन 206 देशों की रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहा है जबकि उसके बाद जर्मनी, इंग्लैंड, उरुग्वे, पुर्तगाल, इटली, अर्जेन्टीना, हालैंड, क्रोएशिया और डेनमार्क शीर्ष 10 में शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 21:40

comments powered by Disqus