Last Updated: Wednesday, January 9, 2013, 17:00

नई दिल्ली : आईसीसी और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार का मानना है कि भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है हालांकि उदीयमान खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय बनने में अभी समय लगेगा।
भारतीय टीम को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट श्रृंखला में हराया। इसके बाद इंग्लैंड ने भारत को उसकी धरती पर टेस्ट श्रृंखला में मात दी। पाकिस्तान ने उसे वनडे श्रृंखला में 2-1 से हराया।
पवार का मानना है कि भारत में प्रतिभाओं का पूल काफी बड़ा है भले ही रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे युवा अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हैं।
पवार ने बताया, कई युवा खिलाड़ी हैं। एक समय ऐसा था जब मुंबई, चेन्नई और बेंगलूर से ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलते थे लेकिन आज ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा,‘उत्तर प्रदेश से अच्छे खिलाड़ी आ रहे हैं। झारखंड से भी खिलाड़ी आ रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ियों की कमी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 9, 2013, 17:00