Last Updated: Wednesday, November 14, 2012, 15:11
अहमदाबाद : इंग्लैंड के विकेटकीपर मैट प्रायर ने कहा कि मेहमान टीम भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में मिलने वाली कड़ी चुनौती का सामना करने के लिये पूरी तरह तैयार है। मोटेरा में यहां 15 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले उन्होंने कहा, हमने खुद को अच्छा मौका दिया है, हम जितनी अच्छी तैयारी कर सकते थे, हमने की है। अब पिच पर प्रदर्शन करने का समय आ गया है। यह हमारे सभी के लिये कड़ी चुनौती है।
उन्होंने कहा, यहां आने से पहले हमने लंबी तैयारी की थी। हम इस तरह की विकेटों पर भी काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। हम इस गर्मी, उछाल भरी पिचों, ट्रैफिक सभी के लिये तैयार हैं। हम पूरी तरह की तैयारी के साथ टेस्ट मैच खेलेंगे। इंग्लैंड की टीम भारतीय सरजमीं पर पिछले 28 साल से टेस्ट श्रृंखला अपने नाम नहीं कर सकी है और वे इससे अच्छी तरह वाफिक हैं प्रायर ने कहा, यहां आकर खेलना हमेशा ही काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। भारतीय अपनी सरजमीं के हालात को बेहतर तरीके से जानते हैं, जैसा हम इंग्लैंड की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं।
प्रायर ने कहा, हम इंग्लैंड में स्विंग करती हुई गेंद को खेलते हुए बड़े हुए हैं और हम इसे अच्छा खेलते हैं। इसी तरह भारतीय खिलाड़ी स्पिन गेंद को खेलते हुए बड़े हुए हैं और वे इसे अच्छी तरह खेलते हैं। उन्होंने कहा, क्रिकेट यहां धर्म की तरह है और इतने जुनूनी लोगों के सामने खेलना शानदार मौका होता है। ऐसे माहौल में जीत दर्ज करना इससे भी ज्यादा बेहतर होगा। रिकार्ड खुद ही इसका बयां करते हैं क्योंकि इंग्लैंड ने पिछली बार यहां काफी समय पहले जीत दर्ज की थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 14, 2012, 15:11