भारत से मैच बराबरी पर था: बोथा - Zee News हिंदी

भारत से मैच बराबरी पर था: बोथा

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका की विजेता टीम के कप्तान जोहान बोथा ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ ट्वेंटी20 क्रिकेट मैच में जब बारिश की बाधा के कारण खेल रोकना पड़ा तब मैच बराबरी पर था। मेजबान टीम ने हालांकि भारत को 220 रन का लक्ष्य दिया था।

 

दक्षिण अफ्रीका ने कल यहां डकवर्थ लुइस पद्धति के आधार पर 11 रन से जीत दर्ज की।
भारत को 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गौतम गंभीर नाबाद 49 और रोबिन उथप्पा नाबाद 18 रन की सलामी जोड़ी ने तूफानी शुरूआत दिलाई और टीम ने बारिश के कारण खेल रुकने तक सिर्फ 7 . 5 ओवर में बिना विकेट खोए 71 रन बना लिए थे।

 

बोथा ने मैच के बाद कहा, ‘मैच बराबरी पर था। गौतम गंभीर और रोबिन ने अच्छी शुरूआत की लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने भी शानदार विकेट पर अच्छी बल्लेबाजी की और मुझे लगता है कि जिस तरह उन्होंेने 220 रन बनाए वह बेजोड़ था। वे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने कुछ शाट खेले और यह उनके पक्ष में गए लेकिन इसके बाद भी उन्हें लगभग नौ रन प्रति ओवर की गति से रन बनाने थे और मुझे लगता है कि अगर हम कुछ ओवरों में सिर्फ आठ या सात रन ही देते तो अंतिम 10 ओवर में उन्होंने फिर भी काफी रन बनाने होते, अब सहज स्थिति में थे।’

 

बोथा ने कोलिन इनग्राम 78 और जैक्स कैलिस 61 रन की भी तारीफ की जिन्होंने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 31, 2012, 14:23

comments powered by Disqus