Last Updated: Saturday, August 6, 2011, 12:02


भारत सैफ अंडर-16 फुटबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में स्थान पा लिया है. काठमांडो में चल रहे इस प्रतियोतिता में भारत ने मालदीव पर शुक्रवार को 5-0 की धमाकेदार जीत दर्ज की.
भारत की तरफ से डैनियल ललमपुइया, प्रकाश मूजुमदार, राजा रावत ने एक- एक तथा वनलालदुआतसांगा ने दो गोल किए. भारत को अंतिम चार में पहुंचने के लिए यह मैच ड्रॉ कराना ही काफी था पर खिलाड़ी मैच में जीत के इरादे से उतरें और अपने मकसद में कामयाब रहे. दशरथ स्टेडियम में भारत ने ग्रुप 'ए' के अंतिम मैच में जीत के साथ दूसरे स्थान पर रहकर अंतिम चार का सफर तय कर लिया.
अब भारत की टीम ग्रुप 'बी' के विजेता से सेमीफाइनल में 8 अगस्त को भिड़ेगी. भारत ने शुरू से आक्रामक तेवर दिखाए. नबीन राबा द्वारा 31 वें मिनट में 18 गज की दूरी से जमाए तेज शाट को मालदीव के गोलरक्षक ठीक से रोक नहीं पाए ओर लौटती गेंद को डैनियल ललमपुइया ने लपक कर कब्जे में किया और गोल कर भारत का खाता खोला.
वहीं राजा रावत ने छह मिनट बाद मालदीव के बॉक्स के भीतर से शॉट जमा गोल कर टीम की बढ़त 2-0 कर दी. वनलालदुआतसांगा ने ठीक हाफ टाइम से पहले अपना पहला गोल कर भारत को 3-0 से आगे कर दिया.
भारतीय टीम के कोच थॉमस जोसेफ जीत से फूले नहीं समाए. उन्होनें कहा , ' हमारे लड़के बहुत बढ़िया खेले. हमने मौके तो भुनाए ही स्थितियों का बढि़या ढंग से इस्तेमाल भी किया. सेमीफाइनल से पहले यह वाकई बड़ी जीत है. '
First Published: Saturday, August 6, 2011, 17:34