Last Updated: Wednesday, July 31, 2013, 23:29

कोलकाता : भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने टेस्ट श्रृंखला से पहले भारत ए टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भेजने की बीसीसीआई की पहला का स्वागत किया।
गांगुली ने आज यहां बंगाल क्रिकेट संघ की वाषिर्क आम बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, टेस्ट श्रृंखला से पहले एक टीम वहां जा रही है इसलिए यह अच्छी तैयारी है। चेतेश्वर पुजारा की अगुआई में भारत ए टीम आठ अगस्त से त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में खेलेगी जिसकी तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया ए है। इसके बाद टीम दो चार दिवसीय मैचों में भी हिस्सा लेगी।
जिंबाब्वे में चल रही एकदिवसीय श्रृंखला में विराट कोहली की कप्तानी के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा कि दिल्ली के इस युवा खिलाड़ी को लंबा रास्ता तय करना है।
उन्होंने कहा, यह सिर्फ जिंबाब्वे श्रृंखला के लिए है। पहले उसे कप्तान बनने दीजिए और फिर देखते हैं। गांगुली ने भविष्यवाणी की कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 से आगे चल रही इंग्लैंड की टीम एशेज श्रृंखला जीतने में सफल रहेगी। बंगाल क्रिकेट विकास समिति के सदस्य गांगुली ने नये कोच अशोक मल्होत्रा को आगामी सत्र के लिए शुभाकामनाएं भी दी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 31, 2013, 23:29