भूपति को डिनर में परोसा गया जिंदा सांप!

भूपति को डिनर में परोसा गया जिंदा सांप!

कोलकाता : विदेश दौरों पर भारतीय खिलाड़ी अपने घर जैसे खाने को तरसते हैं और कई बार अजीबोगरीब खाने उन्हें परोसे जाते हैं । एक बार तो चीन में टेनिस खिलाड़ियों को डिनर में सांप परोसे गए थे ।

खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार की किताब कुकिंग आन द रन के विमोचन के मौके पर एक परिचर्चा में भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि मुझे बिरयानी और अन्य उत्तर भारतीय खाना पसंद है लेकिन कई बार मुझे वेज बर्गर पर गुजारा करना पड़ता है । विदेश में भारतीय रेस्त्रां तलाशना मुश्किल होता है । भारतीय टेनिस स्टार महेश भूपति ने कहा कि विदेश दौरे पर भारतीय खाना मिलने से बड़ा सुख कुछ नहीं ।

उन्होंने कहा कि आम तौर पर वह विदेश में पास्ता खाना पसंद करते हैं । उन्होंने कहा कि चीन में खाने का उनका अनुभव भयावह रहा ।

एक बार डेविस कप मुकाबलों के दौरान चीन के एक रेस्त्रां में डिनर टेबल पर उनके सामने जिंदा सांप रखा गया और पूछा गया कि क्या उनके लिये इसे पकाया जाये । उन्होंने कहा कि किसी तरह दूसरी चीजों से उन्होंने पेट भरा लेकिन चीन में चीनी खाना उतना अच्छा नहीं मिलता, जितना कि भारत में ।

भारतीय स्पिनर आर अश्विन का मानना है कि विदेश में शाकाहारी खाना मिलना मुश्किल नहीं होता । (एजेंसी)

First Published: Monday, December 3, 2012, 11:43

comments powered by Disqus