भूपति-लिंडस्टेड उलटफेर का शिकार, सोमदेव भी हारे

भूपति-लिंडस्टेड उलटफेर का शिकार, सोमदेव भी हारे

नई दिल्ली : महेश भूपति और राबर्ट लिंडस्टेड की शीर्ष वरीय जोड़ी पहले दौर में उलटफेर का शिकार होकर थाईलैंड ओपन से बाहर हो गई जबकि सोमदेव देववर्मन भी मलेशिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

भूपति और लिंडस्टेड की भारत और स्वीडन की जोड़ी को स्पेन के डेनियल गिमेनो ट्रेवर और इटली के पाओलो लोरेंजी ने सिर्फ 59 मिनट में 2-6, 6-3, 10-8 से हराया।

अमेरिकी ओपन के बाद यह भूपति का पहला टूर्नामेंट था। अमेरिकी ओपन में उन्होंने जर्मनी के फिलिप पेट्जशेनर के साथ पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा था।

टूर्नामेंट में हालांकि भारत की चुनौती अब भी बरकरार है। लिएंडर पेस भी युगल वर्ग में खेल रहे हैं। उन्होंने इटली के डेनियल ब्रासियाली के साथ जोड़ी बनाई है और उन्हें दूसरी वरीयता दी गई है। यह जोड़ी अपने अभियान की शुरूआत जेमस कारेटानी और आदिल शमासदीन के खिलाफ करेगी।

इस बीच कुआलालंपुर में सोमदेव को भी पहले दौर में साथी क्वालीफायर मातेओ वियोला के हाथों सीधे सेटों में 3-6, 3-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 24, 2013, 21:54

comments powered by Disqus