`मतभेद के बावजूद हमेशा BCCI के साथ रहा`

`मतभेद के बावजूद हमेशा BCCI के साथ रहा`

`मतभेद के बावजूद हमेशा BCCI के साथ रहा`मुंबई : पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे ने आज कहा कि बीसीसीआई के साथ मतभेद होने के बावजूद वह हमेशा बोर्ड के साथ थे।

बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते कार्यकारी समिति की बैठक में आम माफी के मोरे के आग्रह को स्वीकार कर लिया था।

मोरे ने बोर्ड मुख्यालय में अध्यक्ष एन श्रीनिवास के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, मैं हमेशा से बीसीसीआई के साथ था। मैंने अपने कैरियर की शुरूआत इसके साथ की। मुझे कोई भी भूमिका मिले, मुझे बीसीसीआई की मदद करने में खुशी होगी।

बीसीसीआई ने मतभेद के बाद मोरे पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया था। उनके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और कई अन्य पर भी प्रतिबंध लगा था।

आईपीएल के पांचवें टूर्नामेंट से पहले मोरे ने बीसीसीआई को माफी देने के लिए पत्र लिखा था। उन्होंने इससे पहले 2009 में यह पेशकश ठुकरा दी थी।

बीसीसीआई से जुड़ने के कपिल के फैसले पर मोरे ने कहा, कपिल महान खिलाड़ी हैं। वह बड़े भाई की तरह हैं। मुझे खुशी है कि उनकी वापसी हुई है। मोरे ने साथ ही कहा कि कपिल ने भी क्रिकेट बोर्ड के साथ जुड़ने के उनके फैसले का समर्थन किया था।

उन्होंने कहा, वह काफी सकारात्मक थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि किरण तुम्हें वापस जाना चाहिए। उन्होंने मुझे सही सलाह दी थी। मैं हमेशा उनसे सलाह लेता हूं। मोरे ने कहा कि कपिल खेल को काफी योगदान दे सकते हैं क्योंकि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडरों में से एक रह चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 25, 2012, 19:46

comments powered by Disqus