Last Updated: Thursday, December 20, 2012, 17:11

मेलबर्न : श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच चम्पका रामनायके तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की टेस्ट क्रिकेट में वापसी चाहते हैं। रामनायके का कहना है कि वर्तमान में श्रीलंका की टीम में कोई भी ऐसा गेंदबाज नहीं है जो जल्दी-जल्दी विकेट झटक सके। श्रीलंकाई टीम इस समय आस्ट्रेलिया में आस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट श्रृंखला खेल रही है। श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को हार झेलनी पड़ी थी।
29 वर्षीय मलिंगा ने पिछले वर्ष सीमित ओवरों की क्रिकेट पर ध्यान देने का हवाला देते हुए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
समाचार पत्र `सिडनी मॉर्निग हेराल्ड` ने रामनायके के हवाले से लिखा है,‘मैं उन्हें वापसी करते देखना पसंद करूंगा। हो सकता है वह अपना फैसला बदल, लेकिन उन्हें फिट और मजबूत होना होगा तब कही जाकर वह अपने फैसले पर विचार कर सकते हैं।’
उल्लेखनीय है कि श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसम्बर से मेलबर्न में खेला जाएगा। बकौल रामनायके, ‘इस समय वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। निश्चिततौर पर मैं उन्हें दोबारा से टीम में देखना चाहूंगा। लेकिन इस पर फैसला उन्हें करना है। वास्तव में उनके जैसा कोई गेंदबाज हमारी टीम में इस समय नहीं है जो जल्दी-जल्दी विकेट झटके सके।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 20, 2012, 17:11