मलिक, रज्जाक संग खेलने में परेशानी नहीं : हफीज

मलिक, रज्जाक संग खेलने में परेशानी नहीं : हफीज

कराची : शोएब मलिक और अब्दुल रज्जाक की पाकिस्तानी टी20 और वनडे टीम में वापसी लगभग तय है और मौजूदा टी20 कप्तान मोहम्मद हफीज ने साफ तौर पर कहा है कि उन्हें इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने में कोई दिक्कत नहीं है।

हफीज ने लाहौर में पत्रकारों से कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि मैं चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करूंगा। एक कप्तान के तौर पर मेरा काम अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना है। टी20 रैंकिंग में हमारा नौवें से दूसरे स्थान पर पहुंचना इसका सबूत है।’

मलिक और रज्जाक ने हाल ही में पीसीबी के कार्यवाहक अध्यक्ष नजम सठी से मुलाकात की। समझा जाता है कि दोनों ने शिकायत की है कि हफीज और वनडे कप्तान मिसबाह उल हक ने उन्हें उचित मौके नहीं दिये। हफीज ने यह भी कहा कि वह टेस्ट टीम से बाहर होने के लिये मानसिक रूप से तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘ऐसा सभी के साथ होता है और इसे स्वीकार करके और मेहनत करने के लिये तैयार रहना चाहिये।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 26, 2013, 18:24

comments powered by Disqus