मलेशियाई ओपन के सेमीफाइनल में हारी साइना

मलेशियाई ओपन के सेमीफाइनल में हारी साइना

मलेशियाई ओपन के सेमीफाइनल में हारी साइनाकुआलालम्पुर : भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल मलेशियाई ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शनिवार को यहां चीनी ताइपै की विश्व में 12वें नंबर की खिलाड़ी तु यिंग ताइ के हाथों सीधे गेम में हारकर बाहर हो गयी।

दुनिया में दूसरे नंबर की साइना अपने रंग में नहीं दिखी और वह ताइ के ठोस रक्षण का जवाब नहीं ढूंढ पायी। चीनी ताइपै की खिलाड़ी ने 35 मिनट तक चले मैच में 22-20, 21-14 से जीत दर्ज की।

छठी वरीयता प्राप्त ताइ ने नेट्स पर अच्छा खेल दिखाया तथा और साइना के खिलाफ उनके स्मैश भी करारे थे। साइना को ताइ के हाथों दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले ताइपै की लड़की ने 2011 में डेनमार्क ओपन में साइना को हराया था। बाइस वर्षीय साइना पहले गेम में शुरू में 1-3 से पीछे थी लेकिन उन्होंने जल्द ही 5-4 से बढ़त बना ली।

भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि लगातार गलतियां की जिसका फायदा उठाकर ताइ 11-6 से आगे हो गयी। इसके बाद भी साइना ने गलतियां की और ताइ 20-15 से गेम जीतने की स्थिति में पहुंच गयी।

इसके बाद हालांकि ताइ ने भी गलतियां की और साइना ने पांच गेम प्वाइंट बचाये लेकिन नेट पर दो गलतियों के कारण भारतीय खिलाड़ी यह गेम गंवा बैठी।

दूसरे गेम में ताइ ने फिर से 8-3 की बढ़त बनायी। साइना काफी प्रयास किये लेकिन ताइ उनकी हर चुनौती के लिये अच्छी तरह से तैयार थी और ब्रेक के समय वह 11-6 से आगे थी। इसके बाद साइना ने आक्रामक खेल दिखाया लेकिन वह ताइ को यह गेम और मैच जीतने से नहीं रोक पायी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 19, 2013, 17:36

comments powered by Disqus