मलेशिया ओपन : सायना क्वार्टर फाइनल में, कश्यप हारे

मलेशिया ओपन : सायना क्वार्टर फाइनल में, कश्यप हारे

मलेशिया ओपन : सायना क्वार्टर फाइनल में, कश्यप हारेकुआलालम्पुर : भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल मलेशिया ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट के एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं लेकिन पुरुष स्टार पारुपल्ली कश्यप को हार का सामना करना पड़ा है। टूर्नामेंट की शीर्ष और विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सायना ने गुरुवार को खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में हांगकांग की पुई यिन यिप को 21-12, 21-9 से हराया।

क्वार्टर फाइनल में सायना का सामना जापान की नोजोमी ओकुहारा से होना है। ओकुहारा ने दूसरे दौर में इंडोनेशिया की लिंडावेनी फेंतेरी को 21-13, 21-13 से हराया। सायना और ओकुहारा के बीच यह पहली भिड़ंत होगी। ओकुहारा विश्व की 33वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं।

कश्यप को डेनमार्क के जैन ओ जोर्गेनसेन ने 21-17, 21-14 से हराया। यह मुकाबला 37 मिनट तक चला। कश्यप और जैन के बीच यह तीसरी भिड़ंत थी। जैन दो बार जीते हैं जबकि कश्यप को एक बार जीत मिली है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 17, 2013, 17:35

comments powered by Disqus