Last Updated: Monday, October 24, 2011, 05:00
सेपांग (मलेशिया): इटली के मार्को सिमोनसेली की रविवार को मलेशियाई मोटो ग्रांप्री. में दुर्घटना में लगी चोटों से मौत हो गयी जिससे इस ग्रांप्री. को रद्द कर दिया गया।
यह दुर्घटना रेस के शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही हो गयी जब होंडा के इस 24 वर्षीय राइडर की बाइक ट्रैक पर राइडर कोलिन एडवर्डस और वेलेनटिनो रोसी के रास्ते में आ गई। सिमोनसेली का हेलमेट इस टक्कर में निकल गया।
मोटो ग्रांप्री. ने बाद में अपनी वेबसाइट पर ऑन लाइन बयान में इसकी घोषणा की। इसके अनुसार, मार्को सिमोनसेली की मलेशिया में लगी चोट के बाद मौत हो गयी। हाल के दिनों में मोटर स्पोर्ट्स में ऐसी दुर्घटनाएं देखने को मिली हैं और सिमोनसेली की मौत से सुरक्षा पर और सवाल उठ गए हैं।
पिछले हफ्ते 2010 मोटो जीपी चैम्पियन जोर्ज लोरेंजो ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास के दौरान हुई दुर्घटना में एक उंगली गंवा बैठे थे जबकि दो बार के इंडियानापोलिस 500 विजेता डॉन वेल्डन की लॉस वेगास में 15 कारों की टक्कर में मौत हो गई थी।
आयोजकों ने इस दुर्घटना के बाद इस मोटो ग्रांप्री. को रद्द कर दिया। एडवर्डस भी गिर गए थे लेकिन उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी है जबकि रोसी अपनी पिट में आ गए थे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 24, 2011, 12:25