Last Updated: Tuesday, March 20, 2012, 17:53
हैदराबाद : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक ने स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को खराब फार्म से उबरकर स्विस ओपन का खिताब जीतने के लिए प्रेरित किया।
दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी ने कहा, जब उन्होंने 100वां शतक बनाया उस दिन (स्विट्जरलैंड के बासेल में) सेमीफाइनल खेले गए। मुझे उनसे काफी प्रेरणा मिली। मैंने खुद से कहा कि मुझे भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मैं भी खिताब जीत सकती हूं, ऐसा ही हुआ। उस दिन प्रेरित करने के लिए मैं उनकी आभारी हूं।
उन्होंने कहा, यह ऐतिहासिक उपलब्धि है और मुझे नहीं लगता है कि सचिन के लिए हासिल करने को कुछ बचा है। साइना ने चीन की तीसरे नंबर की शियान वैंग को 21-19, 21-16 से हराकर अपने खिताब की रक्षा की थी।
यह पूछने पर कि क्या तेंदुलकर भारत रत्न के हकदार हैं, साइना ने सकारात्मक जवाब दिया।
उन्होंने कहा, मैं पिछले साल से यह कह रही हूं। वह इसके हकदार हैं। मेरे लिए वह भारत रत्न हैं। वह सभी के लिए रत्न हैं। उन्हें यह मिले या नहीं वह हम सभी के लिए रत्न हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 20, 2012, 23:37