Last Updated: Saturday, December 31, 2011, 13:51
वडोदरा : पटना में एक से चार मार्च तक पहले महिला कबड्डी विश्व कप का आयोजन किया जाएगा जिसमें 16 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी।
अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ और भारतीय एमेच्योर कबड्डी महासंघ के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत ने बताया कि मेजबान भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, इटली, जापान, कोरिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड, तुर्कमेनिस्तान चीनी ताइपे, ईरान, बांग्लादेश, नेपाल, म्यामां और श्रीलंका की टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।
गहलोत 38वीं जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियशिप के सिलसिले में यहां आए हुए थे जियका आयोजन यहां गुजरात पब्लिक स्कूल के परिसर में किया गया।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 1, 2012, 13:24