महिला क्रिकेट वर्ल्डकप: पाक के खिलाफ सम्मान के लिए खेलेगा भारत-- India play for pride against Pakistan in Women`s World Cup

महिला क्रिकेट वर्ल्डकप: पाक के खिलाफ सम्मान के लिए खेलेगा भारत

महिला क्रिकेट वर्ल्डकप: पाक के खिलाफ सम्मान के लिए खेलेगा भारतकटक : श्रीलंका से शर्मनाक हार के बाद महिला विश्व कप क्रिकेट से बाहर हुई भारतीय टीम कल सातवें आठवें स्थान के क्लासीफिकेशन मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगी। श्रीलंका से कल मिली 138 रन से हार के मायने हैं कि भारत को अब चार साल बाद होने वाले विश्व कप में खेलने के लिये क्वालीफायर दौर से गुजरना होगा।

पिछले दो मैचों में शीषर्क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा। अब पाकिस्तान के खिलाफ उसे अपनी गलतियों से सबक लेकर खेलना होगा। पहले मैच में वेस्टइंडीज को 105 रन से हराने के बाद अचानक खराब फार्म से जूझ रही भारतीय टीम पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा। अनुभवहीन गेंदबाजों ने भारत की समस्या और बढा दी है।

श्रीलंका ने करो या मरो के मुकाबले में पांच विकेट पर 282 रन बनाये। जवाब में भारतीय टीम 42 . 2 ओवर में 144 रन पर आउट हो गई। श्रीलंका के हाथों 18 मैचों में भारत की यह पहली हार थी। श्रीलंका को भारत ने पिछले 16 मैचों में हराया था जबकि एक मैच बेनतीजा रहा।

भारत को जहां अपने गेंदबाजों का खराब फार्म परेशान कर रहा है जबकि पाकिस्तान के बल्लेबाज अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हैं। इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ पिछले दो मैचों में भारतीय गेंदबाजों ने 550 रन दे डाले। झूलन गोस्वामी, नगराजन निरंजना और एकता बिष्ट कोई कमाल नहीं कर सकी। बल्लेबाजी में हरमनप्रीत कौर, करूणा जैन और मुरूगेसन तिरूषकामिनी को छोड़कर कोई अच्छा स्कोर नहीं बना सका।

भारतीय टीम पाकिस्तान को हलके में लेने की गलती कतई नहीं करेगी। गेंदबाजों को पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। दूसरी ओर पाकिस्तान के ना तो बल्लेबाज चल सके हैं और ना ही गेंदबाज। दक्षिण अफ्रीका ने पिछले मैच में उसे 126 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान क्रमश: 84, 104 और 81 रन ही बना सका है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 6, 2013, 18:15

comments powered by Disqus