महिला क्रिकेट विश्वकप: भारत को जीत के लिए 283 रनों की चुनौती--2013 ICC Women’s World Cup: India vs Sri Lanka

महिला क्रिकेट विश्वकप: भारत को जीत के लिए 283 रनों की चुनौती

महिला क्रिकेट विश्वकप: भारत को जीत के लिए 283 रनों की चुनौतीमुंबई: अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को ब्राबोर्न स्टेडियम में जारी आईसीसी महिला विश्वकप (50 ओवर) ग्रुप-ए के मुकाबले में भारतीय टीम के सामने 283 रनों का लक्ष्य रखा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। दीपिका रासंगिका ने सर्वाधिक 84 रनों का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके जमाए।

श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चार रन के कुल योग पर सलामी बल्लेबाज चामरी अटापट्टू के रूप में उसका पहला विकेट गिरा। वह झूलन गोस्वामी की गेंद पर मिताली राज को कैच थमा बैठीं। उन्होंने चार रनों का योगदान दिया।

उनके बाद बल्लेबाजी करने आईं रासंगिका ने सलामी बल्लेबाज यशोदा मेंडिस के साथ मिलकर शानदार खेल दिखाया। दोनों के बीच 117 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। 121 रनों के कुल योग पर अमिता शर्मा की गेंद पर मेंडिस को गौहर सुल्ताना ने कैच कर लिया।

श्रीलंका को तीसरा झटका 188 रनों पर रासंगिका के रूप में लगा। वह गोस्वामी की गेंद पर मिताली के हाथों कैच हुईं। रासंगिका और चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आईं शशिकला श्रीवर्धने के बीच 67 रनों की साझेदारी हुई। श्रीवर्धने 59 के निजी योग पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं।

श्रीलंकाई टीम को श्रीपाली वीराकोड्डी (5) के रूप में पांचवा झटका लगा। वीराकोड्डी को झूलन ने बोल्ड किया। पांचवें नम्बर पर बल्लेबाजी करने आईं एशानी कौशल्या ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। कौशल्या ने 31 गेंदों पर 56 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के जमाए। चामनी सेनेविरत्ने तीन रन बनाकर कौशल्या के साथ नाबाद लौटीं। भारत की ओर से गोस्वामी ने तीन और अमिता शर्मा ने एक विकेट चटकाया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 5, 2013, 19:35

comments powered by Disqus