महिला टीम को BCCI का साथ नहीं मिला: कोनर

महिला टीम को BCCI का साथ नहीं मिला: कोनर

नई दिल्ली : आईसीसी महिला समिति की अध्यक्ष क्लारे कोनर को लगता है कि भारतीय क्रिकेट टीम को बीसीसीआई से जरूरी समर्थन नहीं मिला और महिला विश्व कप में घरेलू टीम के सातवें स्थान पर रहने के लिए उन्होंने संचालन संस्था को जिम्मेदार ठहराया।

इंग्लैंड की पूर्व महिला कप्तान कोनर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘सामान्य तौर पर भारतीय टीम काफी मजबूत थी, लेकिन श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने पिछले चार साल में इतना सुधार किया है कि वे भारतीय टीम से आगे निकल गयीं।’

उन्होंने कहा, ‘भारतीय खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ और मदद के लिये बीसीसीआई को ही देखेगा।’ कोनर ने कहा, ‘भारत में क्रिकेट के लिये इतना जुनून है कि महिला टीम के प्रदर्शन को देखकर सवाल उठता है कि क्या महिला टीम को उतना समर्थन दिया गया था जितनी की वे हकदार थीं क्योंकि उनका स्तर काफी गिर गया है।’

उन्होंने कहा,‘हालांकि इसमें खिलाड़ियों की भी थोड़ी जिम्मेदारी है लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस टूर्नामेंट के लिये उतना समर्थन मिला, जितने की उन्हें जरूरत थी।’ कोनर ने कहा, ‘यह शर्मनाक है क्योंकि वे मेजबान थे और हम भारत में विश्व कप लाना चाहते थे क्योंकि यहां खेल के लिये काफी जुनून है। अफसोस है कि वे टूर्नामेंट में आगे नहीं बढ़ सकीं।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 19, 2013, 16:22

comments powered by Disqus