महिला विश्व कप : पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार

महिला विश्व कप : पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार

महिला विश्व कप : पाकिस्तान की लगातार तीसरी हारकटक : आईसीसी महिला विश्वकप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। उसे मंगलवार को बाराबती स्टेडियम में खेले गए ग्रुप बी के एक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 126 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। यह उसकी लगातार तीसरी हार है।

दक्षिण अफ्रीका की मारिज्ने काप को अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। काप ने बल्लेबाजी करते हुए 102 रनों की नाबाद पारी खेली और गेंदबाजी के मामले में भी तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। काप ने अपनी पारी में 163 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके जमाए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 207 रन बनाए। इसके जवाब में पूरी पाकिस्तानी टीम 81 रनों पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और छह रन के कुल योग पर उसे रबिया शाह के रूप में पहला झटका लगा। शाह एक रन बनाकर शबनिम इस्माइल के गेंद पर पगबाधा हो गईं। उनके कुछ देर बाद ही सलामी बल्लेबाज कनीता जलिल भी 12 रनों के निजी योग पर सुसान बेनाडे की गेंद पर बोल्ड हो गईं।

जलील के आउट होने पर बल्लेबाजी करने आईं बिस्माह मारूफ भी अधिक देर तक नहीं टिक सकीं और चार रन बनाकर इस्माइल की गेंद पर त्रिशा चेट्टी के हाथों कैच आउट हुईं। पाकिस्तान के लिए सिदरा अमीन ने सर्वाधिक 15 रनों का योगदान दिया। वह मार्सिया लेटसॉलो की गेंद पर डेन वैन नैकेर्क को कैच थमा बैठीं। अन्य खिलाड़ियों में अस्माविया इकबाल (14), नैन आबिदी (2), सना मीर (1), निदा डार (7), जवेरिया खान (1), बातूल फातिमा चार रन बनाकर आउट हुईं। सादिया यूसुफ 10 रन बनाकर नाबाद रहीं।

अफ्रीका की ओर से काप ने तीन और इस्माइल, बेनाडे व लेटसॉलो ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि सुनेते लौबसर को एक सफलता मिली। इससे पहले, अफ्रीकी टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसे पांच रनों के कुल योग पर चेट्टी के रूप में पहला झटका लगा। चेट्टी चार रन बनाकर इकबाल की गेंद पर बोल्ड हो गईं। तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आईं मिग्नॉन डू प्रीज भी पाकिस्तानी गेंदबाजी का सामना नहीं कर सकीं और बिना खाता खोले इकबाल की गेंद पर पगबाधा आउट हो गईं।

नौ रनों के कुल योग पर दो विकेट खोने के बाद अफ्रीकी टीम दबाव में आ गई थी। चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आईं काप ने सलामी बल्लेबाज योलांडी पॉटगीटर के साथ समझदारी से खेलना शुरू किया, लेकिन 55 रनों के कुल योग पर पॉटगीटर तेज गेंदबाज जलील की गेंद पर बातूल फातिमा को कैच दे बैठीं। दोनों के बीच 46 रनों की साझेदारी हुई।
पॉटगीटर के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने आईं क्रि-जेल्डा ब्रिट्स भी अपना खाता नहीं खोल सकीं और जलील की गेंद पर बोल्ड हो गईं। बेनाडे (11) के रूप में अफ्रीकी टीम को पांचवा झटका लगा। बेनाडे को जवेरिया खान ने रन आउट किया। सातवें नम्बर पर बल्लेबाजी करने आईं डेन वैन नैकेर्क ने काप के साथ मिलकर 128 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। वह 55 रनों पर नाबाद लौटीं। पाकिस्तान की ओर से इकबाल और जलील को दो-दो सफलता मिली। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 5, 2013, 17:06

comments powered by Disqus