Last Updated: Sunday, February 19, 2012, 09:42
नई दिल्ली: मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में जारी हीरो एफआईएच रोड टू लंदन क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में इटली ने रविवार को पोलैंड को 4-1 से हरा दिया। इससे पहले, इटली ने पहले मुकाबले में शानिवार कनाडा को 2-2 की बराबरी पर रोका था जबकि इसी दिन पोलैंड को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 1-2 से हार मिली थी।
इस जीत ने इटली को छह टीमों की तालिका में चार अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंचा दिया है। इटली के लिए मैग्डालेना जुरेक ने तीन गोल किए जबकि जोआना विटके ने एक गोल किया। पोलैंड की ओर से अगाता वाईबिएरालस्का ने एकमात्र गोल किया।
मध्यांतर तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी थीं। इटली की ओर से पहला गोल विटके ने 41वें मिनट में किया। इसके बाद मैग्डालेना ने 43वें और 48वें मिनट में लगातार दो गोल करके अपनी टीम को 3-0 से आगे कर दिया।
पोलैंड की ओर से वाईबिएरालस्का ने 49वें मिनट में पहला गोल हुआ। इस गोल के बाद पोलिश टीम ने बराबरी करने के लिए अपने आक्रमण में तेजी दिखाई लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि मैग्डालेना ने 65वें मिनट में अपना तीसरा गोल करने के साथ अपनी टीम को 4-1 से आगे कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 19, 2012, 15:12