Last Updated: Thursday, February 21, 2013, 14:06
नई दिल्ली : मलेशिया की महिला टीम ने गुरुवार को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम खेले गए हीरो एफआईएच हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड-2 टूर्नामेंट के अपने तीसरे राउंड रोबिन मुकाबले में कजाकिस्तान को 3-1 से हरा दिया। इस जीत ने मलेशिया को छह टीमों की तालिका में तीसरे क्रम पर पहुंचा दिया है। मलेशिया के लिए नूर अमारिना रुहानी ने चौथे, नूरहासिकिन हालिम ने 27वें और नूर अजलिन सुमांत्री ने 33वें मिनट में गोल किए। कजाक टीम के लिए एकमात्र गोल वेरा दोमाशनेवा ने 68वें मिनट में दागा।
मध्यांतर तक विजेता टीम 3-0 से आगे थी। मध्यांतर के बाद भी उसे बढ़त को मजबूत करने के कई मौके मिले लेकिन वह उन्हें भुना नहीं सकी। इस दौरान कजाक टीम ने भी मौके बनाए और वह अंतिम क्षणों में गोल करके अपने हार के अंतराल को कम करने में सफल रही।
कजाक टीम की यह लगातार तीसरी हार है। उसे पहले मुकाबले में भारत ने 8-0 से हराया था जबकि दूसरे मुकाबले में जापान ने उसे 11-0 से रौंद दिया था। मलेशिया ने अपने पहले मैच में रूस को 3-1 से हराया था लेकिन दूसरे मैच में उसे मेजबान भारत से 0-3 से हार मिली थी।
महिला टूर्नामेंट में मलेशिया, भारत और कजाकिस्तान के अलावा जापान, रूस और फिजी की टीमें दावेदारी पेश कर रही हैं। राउंड-2 से दो टीमों को जून में होने वाले राउंड-3 में पहुंचने का मौका मिलेगा। तालिका में सबसे अधिक अंक हासिल करने वाली शीर्ष-2 टीमें आगे का सफर तय करेंगी।
First Published: Thursday, February 21, 2013, 14:06