Last Updated: Monday, July 1, 2013, 19:49

मुंबई : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय श्रृंखला के बाकी बचे मैचों में खेलने पर फैसला डॉक्टर के उनकी जांच करने के बाद किया जाएगा।
धोनी रविवार को जमैका में वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के भारत के पहले मैच में बल्लेबाजी के दौरान पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के बाद विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने यहां बताया, ‘धोनी अच्छा महसूस नहीं कर रहा है। उसकी जांच की जाएगी। उसकी मांसपेशियों में खिंचाव है।’ धोनी की गैरमौजूदगी में दिनेश कार्तिक को किंग्सटन के सबीना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी। भारत यह मैच एक विकेट से हार गया।
भारत को मंगलवार को इसी मैदान पर श्रीलंका से भिड़ना है और सूत्रों ने कहा कि चोट के आकलन के बाद ही चयनकर्ता कोई फैसला करेंगे।
सूत्र ने कहा, ‘उसकी जांच पूरी होने के बाद चयनकर्ता फैसला करेंगे। उसे अब तक वापस आने को नहीं कहा गया है। एक मैच पूरा हो गया है और तीन या चार मैच (भारत अगर फाइनल में पहुंचा तो) ही बचे हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, July 1, 2013, 19:49