माकन को आईओए के जवाब का इंतजार - Zee News हिंदी

माकन को आईओए के जवाब का इंतजार

नई दिल्ली : खेल मंत्री अजय माकन ने कहा कि उन्हें खेल विधेयक के संशोधित मसौदे पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के लिखित जवाब का इंतजार है जिसे आईओए के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा ने ‘कठोर’ करार दिया है।

 

यहां सीआरपीएफ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के इतर माकन ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें संशोधित खेल विधेयक पर उनके (आईओए) लिखित जवाब का इंतजार है। एक बार यह मिलने के बाद ही हम कुछ कह पाएंगे। हमने उन्हें संशोधित खेल विधेयक भेजा है और उन्हें जवाब में अपना नजरिया रखने को कहा है। हम जल्द से जल्द इस विधेयक को लागू करना चाहते हैं।’

 

खेल मंत्री ने कहा, ‘हमने संशोधित विधेयक को चर्चा के लिए रखा है। हम संबंधित लोगों से सुझाव आमंत्रित कर रहे हैं और हमें भरोसा है कि यह जल्द ही कानून बन जाएगा।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 20, 2011, 23:39

comments powered by Disqus