Last Updated: Sunday, December 18, 2011, 07:38
मेलबर्न : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क वॉ ने कहा है कि भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले लगाए जाने वाले बल्लेबाजी शिविर में खिलाड़ियों को अपनी तकनीक की कमजोरियों को दूर करने के अलावा मानसिक तैयारियों पर भी ध्यान देना होगा।
वॉ ने कहा कि बल्लेबाजी में लगातार पतन देखने के कारण बल्लेबाजों का विश्वास हिला हुआ है लेकिन उनका मानना है कि यह एक खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वह अपना आत्मविश्वास कैसे बढ़ाता है।
मार्क वॉ ने कहा, ‘उन्हें बल्लेबाजी पतन के बारे में नहीं सोचना होगा। प्रत्येक बल्लेबाज को केवल अपने खेल के बारे में सोचना चाहिए और यदि आप ऐसा करते हैं तो टीम के रूप में आप अच्छा स्कोर खड़ा करते हो। यह प्रत्येक खिलाड़ी का काम है कि वह अपने करियर और अपने अच्छे समय पर ध्यान दे। उसे यह समझना चाहिए कि वह इस स्तर पर सफल होने में सक्षम है। इसके बाद वह अपने तकनीक की छोटी- छोटी गलतियों को सुधारने पर ध्यान दे। टीम में शामिल बल्लेबाज अमूमन एकदूसरे की मदद भी करते हैं। यदि तकनीक को लेकर कोई समस्या है तो फिर टीम के किसी दूसरे साथी से बात करना बेहतर होता है। यह कोई जादूगरी नहीं है, केवल अपनी क्षमता पर थोड़ा विश्वास और कुछ कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।’
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 18, 2011, 13:08