Last Updated: Tuesday, August 14, 2012, 23:45

लंदन : इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जाइल्स क्लार्क के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में अदालत के बाहर समझौता कर लिया है। ईसीबी ने आज बयान में यह जानकारी दी।
मोदी ने इंग्लैंड की अदालत में क्लार्क के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था जब ईसीबी के इस अधिकारी ने आरोप लगाया था कि आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ने बागी ट्वेंटी20 लीग शुरू करने के लिए इंग्लैंड की कुछ काउंटी टीमों के साथ बात की थी।
बीसीसीआई अध्यक्ष को भेजे पत्र में क्लार्क ने आरोप लगाया था कि मोदी ऐसी गतिविधियों में लिप्त हैं जो भारतीय क्रिकेट, इंग्लैंड के क्रिकेट और कुल मिलाकर विश्व क्रिकेट के लिए नुकसान दायक है। मोदी ने इसके बाद क्लार्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की थी। ईसीबी ने एक बयान में कहा कि इस मामले को गोपनीय शर्तों के आधार पर निपटा लिया गया है।
बयान में कहा, मई 2010 में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने बीसीसीआई को पत्र लिखा था जिसकी सामग्री पर ब्रिटिश और अंतरराष्ट्रीय मीडिया से काफी कुछ लिखा था। इसके बाद मोदी ने कानूनी कार्रवाई शुरू की थी। इसमें कहा गया, यह बयान पुष्टि करता है कि दोनों पक्ष गोपनीय शर्तों पर इस मामले को निपटाने के लिए राजी हो गए हैं। फरवरी में क्लार्क ने आईएमजी से भी इस मुद्दे पर अदालत से बाहर समझौता किया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 14, 2012, 23:45