Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 12:40

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला से पहले मिकी आर्थर को कोच के पद से बर्खास्त करने के फैसले को ऐसी खतरे की घंटी बताया है जो श्रृंखला से पहले जरूरी थी। डेरेन लीमैन को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का नया कोच बनाया गया है। पहला एशेज टेस्ट नाटिंघम में 10 जुलाई से शुरू होगा।
डेली टेलीग्राफ ने कहा, मिकी आर्थर की कोच के पद से बर्खास्तगी ऐसी खतरे की घंटी है जो एशेज से पहले बेहद जरूरी थी। सिडनी के अखबार ने कहा, आर्थर की नाकामी का कारण यह था कि वह बहुत ही सज्जन हैं। यह खिलाड़ियों की गलती है। या तो वे काबिल नहीं है या मेहनत नहीं कर रहे या दोनों कारण हैं। सिडनी मार्निंग हेराल्ड ने कहा कि आर्थर को ऑस्ट्रेलिया के हालिया खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने लीमैन की नियुक्ति को अच्छा फैसला बताया लेकिन कहा कि इंग्लैंड ने भी एशेज श्रृंखला से दो हफ्ते पहले कभी कोच को नहीं हटाया।
इसने कहा, हम अब वह है जो कभी इंग्लैंड था और वे हंस रहे हैं। पूर्व तेज गेंदबाज ज्यौफ लासन ने कहा कि आर्थर की बर्खास्तगी से उन्हें हैरानी नहीं हुई है। उन्होंने कहा, मैं इससे हैरान नहीं हूं। इसका कारण भारत में हुआ ‘होमवर्क गेट’ और चैम्पियंस ट्रॉफी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 25, 2013, 12:40