मिकी आर्थर बने रहेंगे आस्ट्रेलियाई कोच

मिकी आर्थर बने रहेंगे आस्ट्रेलियाई कोच

मिकी आर्थर बने रहेंगे आस्ट्रेलियाई कोचमेलबर्न : भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में मिली 0-4 की करारी शिकस्त के बावजूद आस्ट्रेलियाई कोच मिकी आर्थर की बख्रास्तगी की उम्मीद नहीं है क्योंकि क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने उनका समर्थन किया है और टीम के प्रदर्शन को ‘अस्वीकार्य’ करार किया है।

सीए के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि टीम प्रबंधन, जिसमें आर्थर और राष्ट्रीय चयनकर्ता जान इनवरारिटी शामिल हैं, को बोर्ड का समर्थन प्राप्त है। नवंबर 2011 में टीम के कोच बने आर्थर का करार अगले विश्व कप के खत्म होने के बाद समाप्त होगा, जिसका आयोजन 2015 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में किया जायेगा। लेकिन पिछले 34 वषरें में देश को मिली करारी शिकस्त के बाद वह दबाव में थे।

सदरलैंड ने कहा, ‘‘प्रशंसकों और खिलाड़ियों की तरह हम भी भारत में अपनी टीम के प्रदर्शन से निराश हैं। हम हमेशा से जानते थे कि वहां के हालात कठिन होंगे। हम युवा और कम अनुभवी टीम के साथ वहां गये थे। ’’ उन्होंने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘‘लेकिन इस तरह की हार न तो आस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसकों और न ही हमें स्वीकार्य है। ’’ ऐसी अटकलें लगायी जा रही थी कि क्वींसलैंड के कोच डेरेन लेहमैन को आस्ट्रेलिया का कोच बनाया जा सकता है लेकिन अखबार के अनुसार सीए ने कहा कि यह गलत है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 23:10

comments powered by Disqus