Last Updated: Wednesday, October 2, 2013, 11:30

लाहौर : पाकिस्तान के अनुभवी ऑफ स्पिनर सईद अजमल को लगता है कि उनके कप्तान मिसबाह उल हक कई बार उन पर जरूरत से ज्यादा निर्भर हो जाते हैं लेकिन वह इसे अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। अजमल ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में मंगलवार को पत्रकारों से कहा, मेरे कप्तान मिसबाह उल हक टीम में मुझ पर बहुत अधिक भरोसा करते है और कुछ अवसरों पर मुझे लगता है कि वह मुझ पर काफी निर्भर है लेकिन मुझे इससे परेशानी नहीं है और मैं हर समय टीम की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं।
पिछले दो वर्षों में तीनों प्रारूप में पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर रहे अजमल ने कहा कि वह पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज होने की चुनौती का मजा लेते हैं लेकिन कई अवसरों पर उन्हें अपेक्षाओं का बोझ भी महसूस होता है। इस ऑफ स्पिनर ने कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यूएई में होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए तैयार है और वह इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि आगामी श्रृंखला में मैं कितने विकेट लूंगा लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा और मैं इसके लिये तैयार हूं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 2, 2013, 11:30