मिसबाह चाहते हैं कि भारत भी करे पाक दौरा

मिसबाह चाहते हैं कि भारत भी करे पाक दौरा

मिसबाह चाहते हैं कि भारत भी करे पाक दौरा नई दिल्ली : पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने यहां कहा कि यदि भारतीय टीम उनके देश का दौरा करती है तो इससे क्रिकेट को काफी फायदा होगा। मिसबाह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच श्रृंखला में हमेशा रोमांच होता है। यदि भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर आती है तो उससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। ’’

पाकिस्तानी टीम लगभग पांच साल बाद भारतीय दौरे पर आयी है। दोनों देशों के बीच 2008 में मुंबई में आतंकी हमले के बाद द्विपक्षीय क्रिकेटिया रिश्ते खत्म हो गये थे। जहां तक पाकिस्तान का सवाल है तो 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हमले के बाद किसी भी विदेशी टीम ने सुरक्षा कारणों से वहां का दौरा नहीं किया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 6, 2013, 09:18

comments powered by Disqus