मीडिया तो मेरे पीछे पड़ा है: श्रीनिवासन-The media is behind me: Srinivasan

मीडिया तो मेरे पीछे पड़ा है: श्रीनिवासन

मीडिया तो मेरे पीछे पड़ा है: श्रीनिवासनचेन्नई : आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के बावजूद अपना पद नहीं छोड़ने का फैसला करने वाले बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कहा कि उनसे इस्तीफे की मांग ‘उनके पीछे पड़ा मीडिया’ कर रहा है।

श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ गुरुनाथ मयप्पन को सट्टेबाजी के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। बोर्ड अध्यक्ष कोलकाता में आईपीएल फाइनल देखने के बाद आज यहां पहुंचे। कल पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान दर्शकों ने उनकी मौजूदगी पर नाराजगी जताई थी। हवाई अड्डे पर जब पत्रकारों ने स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के बारे पूछा और कहा कि क्या वे नैतिक आधार पर इस्तीफा देंगे तो श्रीनिवासन ने कहा, ‘प्रेस मेरे पीछे पड़ा है, मीडिया मेरे पीछे पड़ा है। मैं पहले ही संवाददाता सम्मेलन में सब कुछ स्पष्ट कर चुका हूं। मेरे पास इस्तीफा देने का कोई कारण नहीं है।’

श्रीनिवासन ने कल आईपीएल फाइनल से कुछ घंटे पहले प्रेस कांफ्रेंस करके घोषित किया था कि वह अपना पद नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने इस प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच पैनल की नियुक्ति की घोषणा भी की थी।

बोर्ड अध्यक्ष ने कहा था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया ओर उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया था कि बोर्ड में उनके खिलाफ बगावत है। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 27, 2013, 14:45

comments powered by Disqus