Last Updated: Thursday, November 22, 2012, 16:45
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया है कि वह भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला में फोटो कवरेज को सीमित करके मीडिया की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय संवाद समिति एपी एएफपी और राइटर्स इस श्रृंखला का बहिष्कार कर रही हैं। इनका दावा है कि बीसीसीआई मीडिया की आजादी पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहा है। बीसीसीआई मान्यता प्राप्त फोटो एजेन्सियों को कवरेज से इंकार रहा है। बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘जैसा की अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल संस्थाए करती हैं वैसा ही रवैया बीसीसीआई भी अपनाता है। हमारे पास मीडिया की तरफ से जितने भी आवेदन आते हैं उनकी जांच के बाद ही कवरेज की अनुमति दी जाती है।’
बीसीसीआई की मीडिया को मान्यता देने की प्रक्रिया के अनुसार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय समाचार संस्थाए और संवाद समितियों एफएफपी एपी और रायटर्स के संवाददाताओं और फोटोग्राफरों को मान्यता दी गयी है। इन सभी मान्यता प्राप्त संवाददाताओं और फोटोग्राफरों पर किसी भी प्रकार की पाबंदी नहीं है वे क्रिकेट मैच की कितनी भी फोटो ले सकते हैं।
बीसीसीआई की मीडिया को मान्यता देने की प्रक्रिया में वे कुछ अंतरराष्ट्रीय और घरेलू संस्थाएं खरी नहीं उतरती हैं जो मैच के फोटो बाजार या संस्थाओं को बेच कर कारोबार करती हैं। इसलिए बीसीसीआई का ऐसी संस्थाओं के लिये प्रतिबंध जारी रहेगा। बीसीसीआई ने कहा कि यह कहना सरासर गलत है कि वह मीडिया पर अंकुश लगाना चाहता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 22, 2012, 16:45