मीरपुर टेस्ट: 556 रनों पर सिमटा बांग्लादेश

मीरपुर टेस्ट: 556 रनों पर सिमटा बांग्लादेश

मीरपुर : शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ जारी दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शुक्रवार को बांग्लादेश की पहली पारी 556 रनों पर सिमट गई। इस प्रकार बांग्लादेश को पहली पारी में 29 रनों की बढ़त मिल गई। भोजनकाल तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए आठ रन बना लिए थे। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल सात और किरॉन पॉवेल एक रन बनाकर नाबाद लौटे।

इससे पहले, बांग्लादेश की ओर से चौथे दिन के खेल की शुरुआत कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज महमूदुल्लाह (42) और नासिर हुसैन ने की। बांग्लादेश ने गुरुवार की खेल की समाप्ति पर छह विकेट पर 455 रन बनाए थे। महमूदुल्लाह 62 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें स्पिनर सुनील नरीन ने पॉवेल के हाथों कैच कराया। महमूदुल्लाह ने नासिर हुसैन के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की।
पदार्पण टेस्ट खेल रहे स्पिनर सोहाग गाजी को चार रन के निजी योग पर नरीन ने बोल्ड किया। नासिर को 96 रन के निजी योग पर टिनो बेस्ट की गेंद पर गेल ने कैच किया। नासिर ने 136 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए। शहादत हुसैन के रूप में बांग्लादेश का अंतिम विकेट गिरा, जिन्हें 13 रन के निजी योग पर नरीन ने बोल्ड किया। रुबेल हुसैन खाता खोले बगैर नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज की ओर से रवि रामपॉल और नरीन के खाते में तीन-तीन विकेट गए जबकि डेरेन सैमी ने दो व बेस्ट तथा वीरास्वामी परमॉल ने एक-एक विकेट झटका। उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी चार विकेट पर 527 रन बनाकर घोषित की थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 16, 2012, 12:11

comments powered by Disqus