मुंबई इंडियंस-चैलेंजर्स का मुकाबला आज - Zee News हिंदी

मुंबई इंडियंस-चैलेंजर्स का मुकाबला आज

बेंगलुरू:  एमचिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के 62वें लीग मुकाबले में सोमवार को हरभजन सिह की कप्तानी वाली मुम्बई इंडियंस टीम के बांकुरे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चुनौती पेश करेंगे। दिग्गज खिलाड़ियों से सजी दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। अंक तालिका में 5वें स्थान पर कायम मेजबान चैलेंजर्स की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर मुम्बई को तीसरे स्थान से धकेलने की होगी जबकि मुम्बई की कोशिश तालिका में ऊपर चढ़ने की होगी।

 

दोनों टीमों को इस मुकाबले के बाद लीग में दो-दो और मुकाबले खेलने हैं। चैलेंजर्स ने 13 मैचों से 15 अंक बटोरे हैं और यदि उसे यहां जीत मिलती है तो उसके 17 अंक हो जाएंगे। कोलकाता नाइटराइडर्स 13 मैचों से 17 अंक अर्जित कर तालिका में दूसरे स्थान पर है।

 

मौजूदा संस्करण में मुम्बई ने अब तक 13 मैचों से 16 अंक अर्जित किए हैं। इस मुकाबले को मुम्बई यदि जीत जाती है तो उसके 18 अंक हो जाएंगे। दिल्ली डेयरडेविल्स टीम 13 मैचों से 18 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर है।

 

मौजूदा संस्करण में दोनों टीमें एक बार आपस में भिड़ चुकी हैं। उस मुकाबले में चैलेंजर्स ने मुम्बई को नौ विकेट से हराया था लेकिन मुम्बई ने शनिवार को खेले गए अपने पिछले मुकाबले में नाइटराइडर्स को उसी के घर में 27 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी।

 

सलामी बल्लेबाज हर्शेल गिब्स की मुम्बई टीम में वापसी हुई है और रोहित शर्मा बल्ले से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। रोहित ने नाइटराइडर्स के खिलाफ नाबाद 109 जबकि गिब्स ने नाबाद 66 रनों की पारी खेली थी।

 

मुम्बई की गेंदबाजी आक्रमण भी चैलेंजर्स से संतुलित नजर आ रही है। तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। मलिंगा ने इस सत्र में अब तक 10 मैचों में 20 विकेट झटक चुके हैं और वह सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

 

दूसरी ओर, चैलेंजर्स की बल्लेबाजी विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल पर अधिक निर्भर करेगी। गेल इस समय जबर्दस्त फॉर्म में हैं और वह 12 मैचों में 572 रन बना चुके हैं।

 

मौजूदा सत्र में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में गेल शीर्ष पर हैं। गेल के अलावा अब्राहम डिविलियर्स से भी काफी उम्मीदे होंगी। डिविलियर्स 13 मैचों में 301 रन बना चुके हैं। तिलकरत्ने दिलशान भी फॉर्म में लौट आए हैं जबकि विराट कोहली से अभी भी अच्छी पारी की दरकार है। गेंदबाजी में जहीर खान, विनय कुमार और मुथैया मुरलीधरन पर सबकी निगाहे होंगी।  (एजेंसी)

First Published: Monday, May 14, 2012, 08:39

comments powered by Disqus