Last Updated: Sunday, October 14, 2012, 17:16

जोहांसबर्ग : सितारों से सुसज्जित मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस टीम चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट ग्रुप `बी` के तहत रविवार को खेले जाने वाले दिन के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी हाइवेल्ड लायंस से भिड़ेगी। पिछली बार फाइनल में हरभजन सिंह की कप्तानी में मुम्बई ने रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर को हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट पर कब्जा किया था। इस बार भी टीम की कमान हरभजन के हाथों में हैं।
इस मुकाबले में सबकी निगाहें मुम्बई टीम के अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पर होगी। तेंदुलकर ने अंतिम बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला सितम्बर में खेला था। इस श्रृंखला में वह अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करने में असफल रहे थे, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। ऐसे में तेंदुलकर इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर अपने आलोचकों का मुंह बंद करना चाहेंगे। लायंस की कमान दक्षिण अफ्रीका के एल्वीरो पीटरसन सम्भलेंगे।
मुम्बई टीम में ड्वेन स्मिथ, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा, अम्बाती रायुडू और थिसारा परेरा जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। वहीं, किसी भी टीम की गेंदबाजी क्रम को तहत-नहस करने वाले केरॉन पोलार्ड और रिचर्ड लेवी जैसे धुरंधर खिलाड़ी भी हैं। लायंस को घरेलू मैदानों का लाभ मिलेगा, क्योंकि यह टीम यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है। लायंस टीम में गुलाम बोदी, जांडर डे ब्रूयन और पीटरसन के पास घरेलू स्तर पर ट्वेंटी-20 मैच खेलने का अपार अनुभव है और टीम इन खिलाड़ियों पर अधिक निर्भर करेगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 14, 2012, 09:30